पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबी शराब कारोबारी के घर विजिलेंस की रेड; नहीं हुआ कोई फायदा
बठिंडा: पंजाब विजिलेंस टीम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मनप्रीत सिंह बादल और शराब कारोबारी जसविंदर जुगनू के घर और गांव बाहो यात्री स्थित ठिकानों पर छापा मारा। इससे पहले पंजाब विजिलेंस टीम ने इस मामले में नामजद बिक्रमजीत शेरगिल के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी, लेकिन विजिलेंस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी। मामला दर्ज होने के बाद से शेरगिल लगातार फरार चल रहे हैं।
-
मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी को लेकर भी कई जगह दबिश देने की बात कही विजिलेंस अधिकारी ने
हालांकि जुगनू के घर में भी छापेमारी के बाद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। जुगनू के घर पर छापेमारी के बाद विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि प्लॉट घोटाले में जुगनू से पूछताछ होनी है। इसी को लेकर शनिवार को विजिलेंस टीम उनके घर पहुंची थी। जुगनू के घर पहुंचकर टीम ने पाया कि वहां कोई नहीं है। इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर विजिलेंस ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के घर विजिलेंस की छापामारी, पूरे परिवार को साथ ले गई टीम
मनप्रीत बादल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है
विजिलेंस टीम ने अब तक राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मनप्रीत बादल, पीसीएस अधिकारी बिक्रमजीत शेरगिल और सुपरिंटेंडेंट पंकज अभी भी विजिलेंस की गिरफ्त से बाहर हैं। विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकरी का ख्वाब दिखा 178 पंजाबियों से करोड़ों की ठगी; खुद को HR पर्सोनल बताया था गाजियाबाद के कारोबारी ने
विजिलेंस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है
बता दें कि बठिंडा में एक प्लॉट की खरीद में कथित अनियमितता के मामले में विजिलेंस मनप्रीत सिंह बादल की तलाश कर रही है। मनप्रीत बादल की तलाश में विजिलेंस टीमें पंजाब समेत 6 अन्य राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। मनप्रीत बादल के चंडीगढ़ स्थित आवास पर कल विजिलेंस ने छापा मारा। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी छापेमारी की गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में छापेमारी हुई। उधर, मनप्रीत बादल ने कल बठिंडा कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
<>
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.