पंजाब में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोग बुरी तरह झुलसे, 24 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई
Massive Fire Broke Chemical Factory in Mohali: पंजाब के मोहाली के कुराली में उस वक्त खलबली मचने लगी जब फोकल पॉइंट पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं पूरे आसमान पर छा गया है। इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से तरह से झुलस गए हैं। जिनमें से 3 की हालात बेहद खराब है और उन्हें मोहाली रेफर कर दिया गया है। वहीं, 5 घायलों को कुराली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंच गई है।
आग बुझाने को मंगाया जा रहा स्पेशल केमिकल
हादसे के दौरान लगातार केमिकल फैक्ट्री के अंदर से धमाकों की आवाज आ रही है। वहीं, फैक्ट्री के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद से उनकी आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जानकारों की माने तो केमिकल फैक्ट्री होने के कारण इस आग खतरा काफी बढ़ सकता है, क्योंकि आसपास के इलाके में और भी फैक्ट्रियां हैं। अगर आग पर काबू न पाया गया तो ये बड़ा हादसे का रूप ले सकता है। फैक्ट्री में रह रहकर धधक रही आग को बुझाने के लिए मोहाली से एक स्पेशल केमिकल मंगाया जा रहा है।
2 बार हुआ फैक्ट्री में धमाका
जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे फैक्ट्री में दो धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये धमाका केमिकल से भरे ड्रम के फटने की वजह से हो सकते है। इस धमाके के बाद से दमकल कर्मचारी भी सावधानी के साथ आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि काफी संभावना है कि फैक्ट्री में इस तरह के और धमाके हो, जिससे आग बाहर तक आ सकती है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के युवाओं और किसानों को नौकरी के अवसर मिलेंगे, सरकार लगाएगी 140 करोड़ का ये प्रोजेक्ट
जिला प्रशासन भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और दूसरी फैक्ट्रियों से भी मजदूरों को बाहर निकल रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.