Israel Gaza War Updates: इजराइल के खिलाफ आतंकी संगठन हमास के समर्थन में पाकिस्तान खुलकर सामने आया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की जमात ए उलेमा ए इस्लामी के चीफ फजलुर्रहमान ने कतर में हमास चीफ इस्माइल हानिये से मुलाकात की। रहमान हमास के पूर्व चीफ खालेद मेशाल से भी मिले। इस दौरान फजलुर्रहमान ने फिलिस्तीन से कश्मीर की तुलना की। उन्होंने कहा कि इजराइल के खिलाफ चल रही जंग के लिए पश्चिमी देश जिम्मेदार हैं। ऐसे देश जो मानवाधिकारों की बात करते हैं वे हथियार इजराइल को सप्लाई कर रहे हैं। फिलिस्तीन और कश्मीर में इन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का इम्तिहान हो रहा है।
मुस्लिम देशों से की अपील
रहमान ने कहा कि विकसित देशों के हाथ गाजा के निर्दोष महिलाओं और बच्चों के खून से रंगे हुए हैं। फिलिस्तीनी न सिर्फ जमीन के लिए जंग लड़ रहे हैं, बल्कि वे धर्मयुद्ध भी कर रहे हैं। रहमान ने मुस्लिम देशों से फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े होने का आग्रह किया।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
परमाणु बम गिराने की संभावना जताने वाले मंत्री का सस्पेंशन
इजराइल के विरासत मंत्री अमीचाई एलियाहू ने एक दिन पहले दावा किया था कि गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराया जा सकता है। मंत्री अमीचाई ने रेडियो कोल बेरामा के एक इंटरव्यू में ये आशंका जताई थी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमीचाई एलियाहू के बयान की निंदा की। साथ ही अमीचाई को सस्पेंड कर दिया गया है।
इजराइल ने गाजा के किए दो टुकड़े
इजराइल ने गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक उत्तरी गाजा और दूसरा दक्षिणी गाजा। सेना रविवार की पूरी रात गाजा पट्टी में अस्पतालों के आसपास भारी बमबारी की। इस दौरान इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से ठप थी। उधर, अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपनी कमांड परमाणु पनडुब्बी भेजी है। इस ओहियो क्लास सबमरीन में परमाणु हथियार लगे हुए हैं।
एक महीने में 10 हजार से अधिक लोगों की गई जान
7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों इजराइल पर 5 हजार बम दागे थे। वहीं लड़ाकों ने घुसपैठ करते हुए 240 लोगों को बंधक बना लिया था। बमबारी में 1400 इजराइली मारे गए थे। इस हमले की इजराइल को भनक तक नहीं लगी थी। अचानक हुए हमले के बाद इजराइल ने पलटवार किया और पहले एयर स्ट्राइक की। फिर ग्राउंड पर उतरकर गाजा को घेर लिया है। एक महीने से चल रही जंग में 9 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा पर बड़े एक्शन की तैयारी में एथिक्स कमेटी, सांसद का तंज- कांप रही मेरी रूह