---विज्ञापन---

भारत की धरती पर एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट हार का रिकॉर्ड, कौन-कौन सी टीमों ने दी मात?

भारत में टेस्ट क्रिकेट का इतिहास हमेशा से शानदार रहा है, लेकिन हर दौर में कुछ ऐसे भी पल आए हैं जो टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहे। ऐसे भी साल रहें है जब भारत की धरती पर लगातार हार का सिलसिला चला, और विरोधी टीमों ने भारत को उसके ही मैदान पर मात दी।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 26, 2024 19:24
Share :
ind vs nz test 2nd virat kohli rohit sharma
ind vs nz test 2nd virat kohli rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी धरती पर कई बड़ी जीतें हासिल की हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे फैंस शायद भूलना चाहेंगे। यह रिकॉर्ड भारत में एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का है। भारत की मजबूत टीम को अपने ही घर में विदेशी टीमों ने कड़ी टक्कर दी और जीत दर्ज की। आज हम उन टीमों का जिक्र करेंगे जिन्होंने भारत को मात देकर यह रिकॉर्ड बनाया। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम एक साल में सबसे ज्यादा बार टेस्ट हार भारत की धरती पर किस साल में और किन टीमों के खिलाफ हारी।

AUS NZ

---विज्ञापन---

1969 में 4 हार

1969 में भारत ने अपने घर पर चार टेस्ट मैचों में हार का सामना किया। इनमें से 3 हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुईं और 1 हार न्यूजीलैंड के खिलाफ। यह साल भारत के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि घर पर इतनी हार से टीम की मजबूती पर सवाल उठने लगे थे।

1983

---विज्ञापन---

1983 में 3 हार

1983 में भारत ने अपने घर पर 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया। ये सभी हार वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुईं। उस समय वेस्ट इंडीज की टीम बहुत मजबूत थी और भारत को उनके खिलाफ काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ा था।

ind vs nz 2nd virat kohli and rohit sharma

2024 में 3 हार

2024 में भारत ने अपने घर पर 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया। इनमें से 2 हार न्यूजीलैंड के खिलाफ और एक हार इंग्लैंड के खिलाफ हुई। ये हार भारत के लिए एक बुरी खबर हैं, क्योंकि टीम अपने घर पर ही बेहद खराब प्रदर्शन कर रही हैं।

rohit sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी में हार

रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी में 15 घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 4 में हार का सामना किया है। यह आंकड़ा कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन के समान है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 20 टेस्ट में से 4 में हार का सामना किया था। रोहित की कप्तानी में ये हार भारतीय क्रिकेट के लिए चिंताजनक हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 26, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.