TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सास-दामाद की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, ‘पीली चिट्ठी’ लेकर आई थी समधन; राहुल के पिता ने खोले ये राज

अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी का मामला छाया हुआ है। इस मामले में अब वशीकरण और तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आया है। दामाद के पिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि अलीगढ़ में एक शख्स की 10 दिन बाद शादी होनी थी। इससे पहले ही वह अपनी सास के साथ भाग गया।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद-सास की लव स्टोरी के मामले के बारे में अब हर कोई जान चुका है। इस मामले में निरंतर चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। बेटी की शादी से 10 दिन पहले दामाद के साथ भागने वाली महिला की कहानी चौंकाने वाली है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। रोजाना नई-नई बातों का खुलासा हो रहा है। लगभग 40 साल की अनीता देवी के साथ फरार होने 25 साल के राहुल के पिता ओमवीर ने अपनी समधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने आरोप लगाया कि होली से पहले बेटे की तबीयत अचानक खराब हुई थी। उस दौरान अनीता देवी उसे देखने के बहाने से आई थी। इस दौरान उसके हाथ में एक पीली चिट्ठी थी, जिसमें तंत्र-मंत्र का सामान था। उसने तभी बेटे राहुल को वश में कर लिया था।

ताबीज बांधकर फंसाया

पिता ने कहा कि उनके बेटे को वशीकरण के जरिए फंसाया गया है। बेटे को अनीता ने बांह पर एक ताबीज बांधा था, जिसके बाद वह पूरी तरह उसके जाल में फंस गया। वशीकरण ही किया गया, नहीं तो कोई कुंवारी लड़की को छोड़कर शादीशुदा महिला के साथ क्यों भागेगा? पिता ने दावा किया कि उनका बेटा सीधा-साधा है। सनातन को मानता है, तिलक लगाता है, शिखा रखता है। भागने की सोच भी नहीं सकता। लोगों को दूर से ही प्रणाम करता है। 101 प्रतिशत यह मामला वशीकरण का है।

अपने साथ ले गई 3 लाख रुपये कैश

बता दें कि महिला अपने परिवार के साथ मडराक पुलिस स्टेशन की सीमा के साथ लगते गांव में रहती थी। राहुल उसका पड़ोसी था, जिसके साथ बेटी का रिश्त तय किया था। इससे पहले 6 अप्रैल को महिला अपने दामाद के साथ फरार हो गई। उसकी बेटी शिवानी के साथ राहुल की 10 दिन बाद ही शादी थी। महिला के पति जितेंद्र कुमार के अनुसार अनीता अपने साथ 3 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये से अधिक के जेवर ले गई है, जो बेटी की शादी के लिए रखे थे। राहुल अपने घर ये कहकर गया है कि वे लोग लंबी यात्रा पर जा रहे हैं। उनसे संपर्क करने की कोशिश मत करना। यह भी पढ़ें:शादी की तारीख से पहले दुल्हन को ले भागा, बिहार में जमुई के मंदिर में रोचक शादी यह भी पढ़ें:15 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन में बढ़ेगी गर्मी; मौसम विभाग का ताजा अपडेट


Topics: