कैब ड्राइवर की गलत नीयत को भांप गई थी महिला, कैसे बचाई आबरू? सोशल पर शेयर की आपबीती देगी सबक
कैब ड्राइवर 'गलत हरकत' करना चाहता था लेकिन महिला की चालाकी के कारण डर गया (Photo Source : Pexels)
Woman shared experience cab driver ride on social media : अकेली सफर करती महिलाओं को ड्राइवर से भी खतरा होता है। एक महिला को जब कैब ड्राइवर पर शक हुआ कि वह कुछ गलत कर सकता है तो उसने ऐसा नाटक शुरू किया कि ड्राइवर की हालत खराब हो गई। ड्राइवर महिला को उसके घर तक आराम से छोड़ दिया और वहां निकल गया। बाद में महिला ने इसकी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की।
महिला ने बताया कि जब वह कैब से घर आ रही थी तभी उसका कैब ड्राइवर तरह-तरह की बातें करने लगा। वह सवाल पूछने लगा कि क्या उसने कभी यौन संबंध बनाया है? यह सवाल सुनते ही महिला सतर्क हो गई और अपने बचाव का तरीका खोजने लगी। ऐसे में उसके दिमाग में ऐसा विचार आया, जिससे ड्राइवर बुरी तरह डर गया और उसे सुरक्षित घर तक छोड़ दिया।
बातों ही बातों में महिला ने बताया कि वह पागल है और मानसिक रूप से परेशान है, जब भी कोई उसके करीब आता है तो उसकी हत्या कर देती है। वह अपने पति पर भी इसी तरह हत्या करने की कोशिश कर चुकी है। ड्राइवर ने इसे मजाक में लिया। उसने कहा कि तो अब पति कहां है? बोली-अभी वह जिंदा है।
डॉक्टर को भरोसा दिलाने के लिए महिला ने कहा कि उसकी मां डॉक्टर थी और उसके पिता फोरेंसिक एक्सपर्ट थे। उसके पास इसे साबित करने के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र भी है। इसके बाद महिला ने कहा कि मेरा दिमाग अब खराब हो रहा है। मेरे पास चाकू भी है। इससे ड्राइवर बुरी तरह डर गया।
यह भी पढ़ें : मालदीव में 20 फीट पानी के अंदर क्यों हुई कैबिनेट मीटिंग?
ड्राइवर ने महिला से बात करना बंद कर दिया और दोनों पूरे सफर भर शांत बैठे रहे। महिला ने कहा कि इस तरह वह सुरक्षित घर तक पहुंच गई जबकि वह खुद डर रही थी। महिला ने घर पहुंच कर सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है। यह घटना पूर्वी चीन के झेजियांग की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.