Why #BoycottPizzaHut Trending on X: आज के डिजिटल जमाने में किसी चीज को लेकर आंदोलन करना बहुत ही आसान हो गया है। लोग किसी भी बात, विचार या व्यक्ति को लेकर अपनी भावनाएं X पर खुलकर शेयर करते हैं। यही कारण है कि X पर कुछ कीवर्ड बहुत ज्यादा ट्रेंड करने लगते हैं। ऐसा एक कीवर्ड #BoycottPizzaHut सुबह से X पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस कीवर्ड के साथ अब तक 109K से अधिक पोस्ट की गई है। मजेदार बात यह है कि इस हैशटैग के साथ पोस्ट करने वाले कई लोगों को यह पता भी नहीं है कि आखिर यह ट्रेंड क्यों कर रहा है।
X ट्रेंड का इजराइल से कनेक्शन
खैर, आपके भी दिमाग में यह ख्याल तो आया ही होगा कि आखिर X पर #BoycottPizzaHut ट्रेंड क्यों कर रहा है। X की पोस्ट के जरिए से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेंडिंग हैशटैग का कनेक्शन इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध से जुड़ा हुआ है। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि इजराइल में स्थित Pizza Hut की एक फ्रेंचाइजी ने इजराइली सेना के जवानों को फ्री में खाना खिलाने का फैसला किया है। इस तरह से Pizza Hut इजराइल को अपना सपोर्ट दे रहा है। वहीं Pizza Hut का यह फैसला फिलिस्तीन का सपोर्ट करने वाले को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए फिलिस्तीन के समर्थक Pizza Hut को Boycott करते हुए इस हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
क्या है लोगों की राय?
इस Boycott हैशटैग के साथ वायरल हो रहे कई पोस्ट में लोग Pizza Hut को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से ज्यादातर पोस्ट में लोग कह रहे हैं कि उन्हें इस ट्रेंड से कोई फर्क नहीं पड़ता और वे Pizza Hut के टेस्टी पिज्जा ऐसे ही खाएंगे। वहीं कई पोस्ट में Pizza Hut के पिज्जा की तुलना फिलिस्तीनियों के खून और हत्याओं से की गई है।