Twitter वीडियो में क्या था?
ये वीडियो कर्नाटक के काबिनी रिजर्व का बताया रहा है, जिसमें यह साफ़ देखा जा सकता है कि सफारी का लुत्फ लेने आए लोगो के पीछे अचानक एक जंगली हाथी पड़ गया। हाथे के बड़े-बड़े दांत देख कर लोगों की हालत ख़राब हो गई और उनके मुंह से आवाज तक निकलना बंद हो गई। परन्तु गाड़ी चालक ने अपनी सूझ-बूझ और बिना धीरज खोए गाड़ी को काफी दूर तक बैक गियर में दौड़ाकर सभी की जान बचा ली।Anand Mahindra ने वीडियो के साथ क्या किया ट्वीट?
आनंद महिंद्रा अपने ट्वीटस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है। बीते गुरुवार भी उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए गाड़ी के ड्राइवर की सरहना करते हुए लिखा कि, "इस ड्राइवर को मैं पूरी दुनिया का का सर्वश्रेष्ठ बोलेरो कार ड्राइवर घोषित करता हूं।" साथ ही महिंद्रा ने उस ड्राइवर को कप्तान कूल का भी दर्जा दिया। अभी पढ़ें – 6 Airbags Cars in India: कम बजट में खरीदना चाहते हैं गजब की सेफ्टी, तो घर ले आएं कम बजट में ये 6-एयरबैग वाली कारViral Video पर लोगों के रिएक्शन पर भी नजर डाल लीजिए
वीडियो के वायरल होते ही लोगो के अजब-गजब कमेंट्स भी देखने को मिल रहे है। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर उस कार चालक के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कहा की ये हैं मिस्टर प्रकाश। वही दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है हाथी का मूड ऑफ होगा जिसे उसने खुशनुमा बनाने के लिए बोलेरो को पीछा किया। सूरिया नामक यूजर ने लिखा कि ड्राइवर की किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया।अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें