Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: हाथी बना यमराज! ड्राइवर ने बैक गियर में गाड़ी दौड़ाकर बचाई पर्यटकों की जान, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

Viral Video: फर्ज कीजिए कि आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जंगल सफारी पर जाएं। सब कुछ ठीक चल रहा हो और तभी आपकी गाड़ी को रौंदने के इरादे से एक जंगली हाथी आपके सामने आ जाए। आपके ड्राइवर के पास सामने भागने की जगह नहीं है। मजबूरन उसे बैक गियर में ही […]

Elephant Viral Video
Viral Video: फर्ज कीजिए कि आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जंगल सफारी पर जाएं। सब कुछ ठीक चल रहा हो और तभी आपकी गाड़ी को रौंदने के इरादे से एक जंगली हाथी आपके सामने आ जाए। आपके ड्राइवर के पास सामने भागने की जगह नहीं है। मजबूरन उसे बैक गियर में ही गाड़ी को दौड़ाना पड़े और हाथी आपके पीछे ही पड़ जाए। ऐसे में किसी के भी रोंगटे खड़े होना लाजमी है। अभी पढ़ें केरल पुलिस ने काटा इलेक्ट्रिक स्कूटर का ‘प्रदूषण’ चालान, Anand Mahindra ने ट्विटर पर ली चुटकी ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के काबिनी रिजर्व से सामने आया है। इस वीडियो में एक जंगली हाथी को एक टूरिस्ट वैन की तरफ भागते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है।

Twitter वीडियो में क्या था?

ये वीडियो कर्नाटक के काबिनी रिजर्व का बताया रहा है, जिसमें यह साफ़ देखा जा सकता है कि सफारी का लुत्फ लेने आए लोगो के पीछे अचानक एक जंगली हाथी पड़ गया। हाथे के बड़े-बड़े दांत देख कर लोगों की हालत ख़राब हो गई और उनके मुंह से आवाज तक निकलना बंद हो गई। परन्तु गाड़ी चालक ने अपनी सूझ-बूझ और बिना धीरज खोए गाड़ी को काफी दूर तक बैक गियर में दौड़ाकर सभी की जान बचा ली।

Anand Mahindra ने वीडियो के साथ क्या किया ट्वीट?

आनंद महिंद्रा अपने ट्वीटस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है। बीते गुरुवार भी उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए गाड़ी के ड्राइवर की सरहना करते हुए लिखा कि, "इस ड्राइवर को मैं पूरी दुनिया का का सर्वश्रेष्ठ बोलेरो कार ड्राइवर घोषित करता हूं।" साथ ही महिंद्रा ने उस ड्राइवर को कप्तान कूल का भी दर्जा दिया। अभी पढ़ें 6 Airbags Cars in India: कम बजट में खरीदना चाहते हैं गजब की सेफ्टी, तो घर ले आएं कम बजट में ये 6-एयरबैग वाली कार    

Viral Video पर लोगों के रिएक्शन पर भी नजर डाल लीजिए

वीडियो के वायरल होते ही लोगो के अजब-गजब कमेंट्स भी देखने को मिल रहे है। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर उस कार चालक के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कहा की ये हैं मिस्टर प्रकाश। वही दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है हाथी का मूड ऑफ होगा जिसे उसने खुशनुमा बनाने के लिए बोलेरो को पीछा किया। सूरिया नामक यूजर ने लिखा कि ड्राइवर की किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया।


Topics:

---विज्ञापन---