Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का भूत उतारा। महिला ने आरोपी के सिर पर 20 सेकेंड में 40 चप्पलें मारीं। किसी ने मौके पर खड़े होकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) कर दिया। वीडियो उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर के एक इलाके का बताया गया है।
महिला ने बिना रुके बरसाईं चप्पलें
बताया जा रहा है कि जब युवक ने उसे छेड़ा तो वह नशे में था। ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में वह झुकी हुई स्थिति में बैठा है। महिला अपना गुस्सा निकालती है और बिना रुके चप्पलों से उसकी पिटाई करती है। वीडियो के मुताबिक महिला ने 20 सेकेंड में 40 बार उसके सिर पर चप्पलें मारीं। बाद में पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
50 हजार से ज्यादा बार लोगों ने देखा Video
वायरल हुए वीडियो को 50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 530 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है। कई यूजर्स ने ईव-टीजर के खिलाफ खड़े होने के लिए महिला की सराहना की। जबकि अन्य ने इसे उसके लिए उचित सजा बताया। इसके अलावा लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक अन्य ने कहा कि बिलकुल सही किया लड़की ने, अब समय बदल गया है, लड़कियों को छेड़ोगे तो पिटोगे।"