सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो फिरोजाबाद के स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक प्लेटफॉर्म पर चलता आ रहा है। तभी वह अचानक पटरी पर उतरता है और लेट जाता है। छात्र की इस हरकत को देख दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों के होश उड़ जाते हैं। एक इंस्पेक्टर ने तत्काल दौड़ लगा दी। उन्हें दौड़ता देख बाकी लोग भी दौड़ लिए। युवक को उठाकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। इसके बाद चंद सेकेंड में ही उसी ट्रैक से ट्रेन गुजर गई।
पिता ने कहा था, अब चेहरा नहीं दिखाना
वहीं युवक से जब रेलवे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फिरोजाबाद का ही रहने वाला है। आईटीआई का छात्र है। किसी बात को लेकर उसके पिता ने उसे डांट दिया था। कहा था कि अब उन्हें अपना चेहरा नहीं दिखाना। इससे आहत होकर वह रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए आया था। पुलिस ने युवक के परिवार वालों को बुलाया। उन्हें समझाया और बाद में उसे उनके साथ भेज दिया।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़े