Viral Video: राशन कार्ड में गलत नाम, नाम की स्पैलिंग गलत होना आम बात है। लेकिन एक युवक के राशन कार्ड पर स्थानीय प्रशासन ने उसके सरनेम दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया। बस फिर क्या था गुस्साया युवक स्थानीय राशन कार्ड के दफ्तर पहुंच गया। उसने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया। वह राशन कार्ड अधिकारी की कार के आगे भौंकने लगा।
सोशल मीडिया पर Viral हो रहे इस Video में एक कार में अधिकारी बैठा है। युवक कार की खिड़की के पास खड़ा लगातार भौंक रहा है। भौंकते हुए वह अधिकारी की तरफ अपना गलत नाम दिखा उसे उसके विभाग की गलती बता रहा है। अधिकारी ने समीप खड़े किसी व्यक्ति को वह कागज पकड़ा दिया और वहां से चला गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग युवक के साथ सहानुभूति प्रकट कर रहें हैं। राशन कार्ड बनाने वाले विभाग के प्रति लोगों की नाराजगी है। लोग युवक का नाम सही करने व विभाग से काफी मांगने का आग्रह कर रहें हैं। वीडियो में युवक भौंकता हुआ दिख रहा है। आसपास के लोग युवक को ऐसा करते देख रहें हैं। कार में बैठा अधिकारी पहले तो कुछ समझ नहीं पाया।
युवक को अचानक भाैंकता देख वह कुछ क्षण के लिए असहज हो गया। बाद में वह कार से वहां से चला जाता है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम श्रीकांती दत्ता है। यह वीडियो वेस्ट बंगाल का है। युवक ने पहले भी तीन बार नाम सही करने के लिए आवेदन किया है। युवक का आरोप है कि अधिकारी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी।