Viral Video: शादी समारोह में अकसर स्टेज पर वरमाला के दौरान जीजा साली में नोंकझोंक (jija sali jokes) के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। लेकिन इन दिनों शादी के दौरान स्टेज पर गाना गा रहे एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, युवक ने स्टेज पर दुल्हन के लिए ऐसा गाना गा दिया कि दूल्हे का चेहरा ही उतर गया। आसपास दुल्हन की सालियां युवक को एक टक देखती ही रह गईं। आप भी देखिए यह वीडियो …
स्टेज पर आ धमकता है युवक
Viral Video में किसी शादी समारोह का स्टेज दिख रहा है। स्टेज पर एक तरफ दूल्हे राजा खड़े हैं। उनके आसपास उनकी सालियां उन्हें घेरे खड़ी हैं। शायद दुल्हन का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच एक युवक स्टेज पर आ धमकता है। युवक दूल्हे की तरफ देख अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की मशहूर फिल्म धड़कन मूवी (dhadkan movie) का दूल्हे का ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दिवाना लगता है’ गाने लगता है। जिसे सुनकर आसपास के लोग सकपका जाते हैं।
और पढ़िए –Goa Tourism: गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं? नए नियम और कानून जान लीजिए, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बिजली भाई के नाम से मशहूर है युवक
इस वीडियो पर अब तक करीब 3.2 मिलियन व्यू हो चुके हें। इस इंस्टाग्राम वीडियो पर अब तक 138K लाइक आ चुके हैं। नेटिजन्स जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक बिजली भाई (Bijli bhai ka gana) के नाम से मशहूर है। वह ऐसे ही गानों को लिए जाने जाते हैं। आए दिन सोशल मीडियो पर उनके ऐसे वीडियो आते रहते हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें