Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो आपको कई बार ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएगी जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, कई बार चीजें दिल को सुकून देने वाली भी होती है और कुछ को देख के हंसी छूट जाती है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। हो सकता है इससे पहले इस तरह का वीडियो आपने देखा भी ना हो। आलम ये है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
वायरल हो रहा ये वीडियो एक महिला का है। जिसका नाम संगीता गायकवाड़ है। संगीता गायकवाड़ रेलवे स्टेशन पर भेलपुरी बेचती है। साथ ही इंस्टाग्राम पर वीडियोज भी बनाती है। हाल ही में इसका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें ये अभिजीत भट्टाचार्य और साधना सरगम के गाने "ये जो तेरी पायलों की छन छन है'' पर रील बनाते नजर आई है। महिला का ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
ये वीडियो संगीता ने खुद पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसे अभी तक 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किया है। एक ने लिखा कि "वाह सुपर से ऊपर।" जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, "यह एक वास्तविक प्रतिभा है, इसे जारी रखें मैम हम अपका समर्थन करेंगे।" तीसरे ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट किया कि, "अद्भुत, आपके भावों के लिए 100 में से 100 अंक।"