TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Viral Video: मालिक की नींद से जुड़ा है इस डॉगी के सोने का समय, थोड़ा लेट हुआ तो करने लगा यह ड्रामा

नई दिल्ली: पालतू कुत्ते घर के बच्चों की तरह होते हैं। वह आपकी आदातों की नकल करते हैं। जिस समय आप सोते हैं वह भी उस समय सोने जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक डॉगी का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। यह डॉगी उसी समय सोता था जब उसका मालिक सोने जाता है। इस […]

नई दिल्ली: पालतू कुत्ते घर के बच्चों की तरह होते हैं। वह आपकी आदातों की नकल करते हैं। जिस समय आप सोते हैं वह भी उस समय सोने जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक डॉगी का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। यह डॉगी उसी समय सोता था जब उसका मालिक सोने जाता है। इस बार डॉगी दूसरे कमरे में था। जैसे ही उसने अपने मालिक के खर्राटे सुने वह दौड़कर आया और मालिक के बेड के पास ढेर हो गए और गिरते ही सोने का ड्रामा करने लगा। 4 मिलियन व्यू  इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहें हैं। पिछले कुछ घंटों में ही इस वीडियो को 4.6 मिलियन लोग देख चुकें हैं। 1.5 लाख लोग इसे लाइक कर चुकें हैं। 12 हजार लोग इसे रिट्वीट कर चुकें हैं। छोटा सा क्यूट पपी अपने मालिक के खर्राटे  की आवाज सुनकर पहले तेज दाैड़कर आता है। आते-आते ही वह बेड के पास लुढ़क जाता और लेटते ही आंख बंदकर सोने की एक्टिंग करने लगता है। इस वीडियो को करीब 20 घंटे पहले ट्वीट किया गया था। डालने वाले ने इसका कैप्शन It’s finally Friday.. लिखा था।


Topics:

---विज्ञापन---