Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियोज हमें देखने को मिलते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं। यहां फनी लेकर चोरी के वीडियो भी खूब अपलोड किए जाते हैं। जिन्हें देखकर हम कभी हैरान तो कभी सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हुआ। इस तरह की वीडियोज सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद होता है। इसी के साथ आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं वो बहुत मजेदार है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
वायरल हो रहा ये वीडियो इंडिगो की एक फ्लाइट का है जो चंडिगढ़ जा रही होती है। फ्लाइट में सारे यात्री मौजूद होते हैं और तभी पायलट आता है और अनाउंसमेंट करने लगता है। उसका अनाउंसमेंट सुन सारे यात्री हंसने लगते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि वो कर क्या रहा है। बता दें, पायलट पहले तो इंग्लिश में अनाउंसमेंट करता है और फिर तुरंत पंजाबी में करने लगता है।
ये देख के सभी यात्री खुश हो जाते हैं और उनकी अनाउंसमेंट पर हंसने लगते हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो ट्विटर पर Zeenat Dar नाम से शेयर किया गया है। जिसे अभी तक 7 हजार से ज्यादा लाइक आ गए हैं और साथ ही यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।