Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। इनमें डांस के ज्यादा होते हैं। अब जो वीडियो सामने आया है, वह बहुत अलग है। अलग इसलिए क्योंकि इसमें एक भाभी सबके सामने अपनी पति की शिकायत करती नजर आ रही हैं। यह इकलौती भाभी पुरुषों के बीच घिरी हुई है और इधर से उधर सभी के पास जाकर अपने हसबैंड को लेकर उसकी नाराजगी जता रही है।
दरअसल वीडियो में देखकर ऐसा लगा कि जैसे एक पार्टी चल रही है और इसी में डांस का कार्यक्रम चल रहा है। जहां एक भाभी जिन्होंने साड़ी पहन रखी है, वह एक गाने पर नाच रही हैं। वे गाते हुए कहती हैं, 'शादी से पहले प्यार नहीं हुआ और शादी के बाद प्यार नहीं मिला।' बता दें कि भाभी गाने के द्वारा अपने पति की शिकायत सभी से कर रही हैं कि वे उसे प्यार नहीं करते। जिस गाने पर भाभी डांस कर रही हैं, उस गाने का नाम ही, 'मेरा हसबैंड मुझे प्यार नहीं करता' है।