Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई मजेदार वीडियोज वायरल होते हैं। जिसे देख लोग कभी-कभी अपनी हंसी तक कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। वहीं ऐसे वीडियोज को देखकर लोगों का दिन बन जाता है। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं।
सामने आए मजेदार वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की बिना हेलमेट रोड पर स्कूटी दौड़ा रही है। मगर अगले कुछ सेकंड बाद उसने स्कूटी बीच रोड पर ही खड़ी कर दी और खुद भाग खड़ी हुई। बाद में जब बस स्कूटी के सामने आकर रुक गई तो लड़की ने इसे बीच सड़क से हटाया। दरअसल स्कूटी सवार लड़की ने सड़क किनारे अपनी दोस्त को देखा तो खुशी से उछल पड़ी। उसने वहीं बीच रोड पर स्कूटी पार्क की और तुरंत अपनी फ्रेंड के पास जा पहुंची। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ खूब मजेदार है और देखकर हंसी नहीं रुकेगी।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो नेटिजन को भी खूब पसंद आ रहा है। इसे 1.71 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।