Viral Video: अकसर ऐसा होता है पालतू जानवर परिवार में किसी एक शख्स को अधिक प्यार करते हैं। जिसे वह ज्यादा चाहता वह उसके एक बार बुलाने पर उसके करीब दौड़े चले जाते हैं। अकसर पालतू जानवरों की अपने मालिक के साथ बोंडिंग की वीडियो वायरल होती है। लेकिन इस बार social media पर ऐसी Viral Video बेहद पंसद की जा रही है जिसमें एक कपल उनका डॉगी किससे अधिक प्यार करता है यह देखने के लिए उसे अकेला छोड़कर चले जाते हैं।
गोल ही घूमने लग जाता है।
Viral Video में कपल अपने छोटे से क्यूट डॉगी के साथ खड़ा दिख रहा है। फिर कपल उसे प्यार से पुकारता है। जिसके बाद दोनों अलग-अलग डायरेशन में डॉगी को अकेला छोड़ भाग जाते हैं। कन्फूज डॉगी पहले तो दोनों को अलग-अलग दिशा में जाते हुए देखता है। फिर कुछ देर वहां खड़ा हुआ यह सोचता है कि सके पास जांऊ। फिर कुछ देर खड़े रहने के बाद तेज-तेज गोल-गोल ही घूमने लग जाता है।
डॉगी को स्ट्रेस दिया
इस Viral Video को अब तक कुल करीब 15.7 मिलियन लोग देख चुके हैं। करीब 9500 लोगों ने इस पर कमेंट किया है। कोई डॉगी को प्यार देते हुए उसे क्यूट, प्यारा आदि बता रहा है। कुछ ने इसे जानवरों के प्रति क्रूरता बताया है। एक ने कहा इस तरह डॉगी के साथ करना उसे मानसिक रूप से परेशान करना है। इसके अलावा वीडियो को अब तक करीब 86 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं। 701 से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं।