Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों की कई सारी वीडियोज अपलोड की जाती है। जिसमें से कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जो वायरल भी हो जाते हैं। बच्चों की वीडियोज को लोग ज्यादा प्यार बाटते हैं। जिससे वो रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं एक बार फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में एक बच्चा तुर्की स्टाइल वाले आइसक्रिम शॉप पर जाता है। हमने हमेशा देखा है कि आइसक्रीम सेलर अपने ग्राहकों को कितना तंग करते हैं। लेकिन ये वीडियो काफी हटकर है। वीडियो में बच्चे को आइसक्रीम स्टाल के सामने खड़ा रहता है। वहीं आइस्क्रीम सेलर तुर्की स्टाइल में उसे आइस्क्रीम सर्व करता है। बच्चे को पता चल जाता है कि उसके साथ क्या होने वाला है और वो सेलर की छड़ी को पकड़ लेता है और अपनी आइसक्रीम को उससे अलग कर छीन लेता है।
इस वीडियो को ट्विटर पर Dipanshu Kabra नाम से शेयर किया गया है। अभी तक वीडियो को दो लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ज्यादातर यूजर्स बच्चे को स्मार्ट ब्वॉय बता रहे हैं। साथ ही वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया गया है।