Viral Video: कब क्या हो जाए, कुछ नहीं मालूम। वैसे तो आजकल हार्ट अटैक की इतनी घटना सामने आ रही हैं कि कब कहां बैठे, दौड़ते कुछ हो जाए कुछ नहीं पता। हालांकि, इसके अलावा भी कुछ ऐसे क्लिप सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जहां हम शॉक्ड हो जाते हैं। ऐसा कह सकते हैं कि अब जो एक वीडियो सामने आई है, उसमें शख्स की जान जाते जाते बची। एक महाराष्ट्र के मुंबई से वीडियो आया है, जिसमें भीड़भाड़ वाला इलाका नजर आ रहा है। उसी में एक बस आगे की ओर आ रही होती है, तभी बस वाले को दिखता नहीं और सामने आ चुके एक शख्स पर वह बस चढ़ा देता है।
मुंबई के पवई में एक अधेड़ व्यक्ति को एक बस ने टक्कर मार दी थी, लेकिन चमत्कार हुआ कि वह इसमें बाल-बाल बच गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स बस के नीचे जा चुका है। एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में बिना डिवाइडर वाली रोड पर बस आ जाती है और कई पैदल यात्री भी वहां इधर-उधर टहलते या सड़क पार करते हुए दिखाई देते हैं।
बस वाले को आवाज लगाई और रुकवाई बस
जब बच्चों से भरी हुई बस एक आदमी को टक्कर मारती है, तो वह बस के नीचे चला जाता है और उठने की कोशिश करता है, लेकिन वह दबा रह जाता है और बस पूरी तरह से उसके ऊपर चढ़ जाती है। टक्कर को कुछ के लोग और एक स्थानीय भवन सुरक्षा गार्ड ने देखा लिया। उन्होंने संभवत: बस ड्राइवर को बताया, जहां बस रुकवा ली गई और जिस बाद ड्राइवर ने दरवाजा खोलकर मामले को जानना चाहा।
यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को चौबीस हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, 'सड़क पार करते समय बड़े वाहनों से दूरी बनाए रखें, हो सकता है कि आप ड्राइवर की आंखों में न आएं।'