Viral Video: इंटरनेट पर हर दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। हालांकि, यह अक्सर देखा जाता है कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना हो जाती है, जिससे कुछ पल के लिए मजा किरकिरा हो जाता है। चाहे रिश्तेदारों के बीच नोंक-झोंक या फिर दूल्हा-दुल्हन का रूठना-मनाना हो। जिसे देखकर आपको कभी हैरानी होती होगी तो कभी आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे। अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। जोकि लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर सोफे पर बैठे होते हैं। वहीं दुल्हन को देख ऐसा लग रहा है कि वो किसी बात से नाराज होती है या फिर किसी से गुस्सा क्योंकि उसकी शक्ल काफी गुस्से में लग रही होती है। लेकिन दूल्हे को देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है वो मस्त अपना आराम से बैठा होता है। दूल्हे के सामने टेबल पर रसगुल्ला रखा हुआ होता है जिसे देख उसके मुंह में पानी आने लगता है।
https://www.instagram.com/tv/CYV_KDMvhV1/?utm_source=ig_web_copy_link
दूल्हा एक रसगुल्ला उठाता है और गप से मुंह में डाल लेता है। उसको देख ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि दूल्हे को दुल्हन से कोई मतलब है। वो अपना पूरा दिमाग खाने में लगाता है। दूल्हा एक के बाद एक रसगुल्ला खाता जाता है। वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के bhutni_ke_memes नाम के पेज पर अपलोड किया गया है।