Viral Video: सोशल मीडिया रील्स से प्रेरणा और बॉलीवुड हस्तियों की डेस्टिनेशन शादियों की वजह से इन दिनों भारत में शादियां ग्रैंड अफेयर्स बन गई हैं। अब हर कोई अपने वी-डे को एक खास अवसर बनाने का सपना देखता है और इसे एक यादगार दिन बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ढेर सारा डांस, गाने के बिना शादियां अधूरी हैं।
अब एक नवविवाहित जोड़े का अपनी शादी में ट्रेंडिंग गाने 'Calm Down' पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हन के कमाल के डांस मूव्स से प्यार कर बैठे हैं और कमेंट सेक्शन में दिल भेज रहे हैं।
ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो को 3K से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या बढ़ रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '1-10 से वाइब्स को रेट करें।'
वीडियो में हम नवविवाहित सिख जोड़े को डांस फ्लोर पर देख सकते हैं। दुल्हन ने पीच रंग का लहंगा पहना है, जबकि दूल्हा सफेद रंग की शेरवानी में डैशिंग लग रहा है।
दुल्हन ने कमाल कर दिया
वे अपने दोस्तों और परिवार से घिरे हुए हैं जब सेलेना गोमेज का गाना 'Calm Down' बजता है तो दोनों अपने बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखाने लगते हैं। हालांकि, दुल्हन ने कमाल कर दिया। वहीं दूल्हा भी दुल्हन को ही देखने लगा और वैसे ही डांस करने लगा। दूसरी ओर, उनके दोस्त खूबसूरत जोड़े को देख खुश है और साथ साथ वे भी डांस करने लगते हैं।