TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Viral Video: ‘हमें लगा खुद खाएगा, भैंस को खिला दिया बर्गर’, जुगाड़ देखकर आपको भी लग जाएगा झटका, देखें वीडियो

Buffalo Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स बर्गर बनाता दिखता है, जिसे देखकर लगता है कि वह खुद खाएगा, लेकिन अंत में वह बर्गर भैंस को खिला देता है.

सोशल मीडिया पर भैंस का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो को एक्स पर @riskyyadav410 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट के साथ लिखा गया कि इसे देखकर अमेरिका भी कुछ नहीं बोलेगा भाई. साथ ही यूजर्स से पूछा गया कि इसे देखकर सबसे पहले दिमाग में क्या खयाल आया. वीडियो देखते ही लोग हैरान रह गए क्योंकि नजारा ही कुछ अलग है.

शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़

वीडियो में एक शख्स भैंस को चारा खिलाने के लिए अनोखा तरीका अपनाता नजर आता है. वह सबसे पहले बर्गर बनाना शुरू करता है. एक पाव लेता है और उसके अंदर हरी घास भरता है. इसके बाद वह उस पर लाल कैचप डाल देता है. देखने वालों को लगता है कि वह बर्गर अपने लिए बना रहा है. लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब वह बर्गर खुद खाने के बजाय भैंस के सामने रख देता है. यह देखकर हर कोई चौंक जाता है.

---विज्ञापन---

वीडियो के अंत में आया मजेदार मोड़

वीडियो के आखिर में भैंस जिस तरह बर्गर को खाती है, वह नजारा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भैंस बिना किसी झिझक के बर्गर को आराम से खा लेती है. इस सीन को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लाइक भी कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Viral Video: अचानक बस के सामने आ गया ट्रैक्टर, कैमरे में कैद हुआ खतरनाक नजारा, देखें वीडियो

लोगों के मजेदार कमेंट्स

भैंस को बर्गर खिलाते इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब भैंस अपना मेन्यू बदल देगी. दूसरे ने लिखा कि हमें लगा शख्स खुद बर्गर खाएगा. किसी ने मजाक में लिखा कि इसने तो भैंस को ही बर्गर खिला दिया. कई लोगों ने इसे भैंस का शानदार बर्गर बताया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है.


Topics:

---विज्ञापन---