Viral Video: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। यहां जब बुलाने पर 30 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई तो 7 साल का बच्चा अपने पिता को रेहड़ी पर लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचा। इस हालत में अस्पताल पहुंचे बच्चे की किसी ने वीडियो बना ली। ट्रामा सेंटर प्रशासन मामले की जांच करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं, वीडियो देखकर लोग सिंगरौली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। लोग बच्चे व उसकी मां की तकलीफ को लेकर भावुक हो रहे हैं।
और पढ़िए –Jyotish Tips: रसोई में रखी चीनी भी बदल सकती है भाग्य, करना है यह उपाय
बुलाने पर भी नहीं आई थी एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार बीमार शख्स बलेरी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि तकलीफ होने पर उसके परिजनों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन 30 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद शख्स को उसके सात वर्षीय बेट व पत्नी रेहड़ी पर लेकर अस्पताल पहुंचे। घर से अस्पताल करीब तीन किलोमीटर दूर है। जिला प्रशासन जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
और पढ़िए –Axis Bank FD Rate Increased: एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ाई हैं, नए रेट देखें
जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
मामले में सिंगरौली के अपर कलेक्टर डीपी बर्मन ने कहा कि एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज की पत्नी और उसके बेटे को पिता को हाथ से अस्पताल ले जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन व सीएमएचओ को यह पता लगाने के आदेश दिए गए हैं कि एंबुलेंस सेवा क्यों नहीं दी गई।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें