Viral Video: गुजराती सिंगर कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में हुई नोटों की बारिश, वीडियो में देखें पैसों की बौछार
rained notes in program of kirtidan gadhvi
Viral Video: गुजरात के एक भजन कार्यक्रम में हुई नोटों की बारिश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार्यक्रम में लाखों रुपये उड़ाये गए हैं। वीडियो 11 मार्च का है। वलसाड में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने गायक कीर्तिदान गढ़वी पर पैसों की बौछार की।
कार्यक्रम में आये दर्शक इतने खुश हुए कि उन लोगों ने लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया पर भजन गायकी के दौरान नोटों की बारिश कर दी। इससे पहले भी मशहूर गुजराती कलाकारों के भजन कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की बारिश हो चुकी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.