Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। क्या बच्चे और क्या बूढ़े कौन सा वीडियो कब इंटरनेट पर वायरल हो जाए उसको बता पाना मुश्किल है। ऐसा ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक छोटे से बच्चे ने पहली बार आतिशबाजी देखी और ऐसा रिएक्शन दिया जो काफी हैरान कर देने वाला था। ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा मासूम बच्चा अपने पापा की गोद में बैठा हुआ है। गोद में बैठ के जब उसके सामने पहली बार आतिशबाजी हुई तो वो हैरान रह गया और ऐसा रिएक्शन दिया जिसे देख आपका दिन बन जाएगा। आतिशबाजी के शुरू होते ही बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिता ने बच्चे के कान बंद रखे हैं, ताकि आतिशबाजी की जोरदार आवाज से बच्चे को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे।
क्यूट से बच्चे की इस वीडियो को ट्विटर पर This Profile will makes you happy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो शेयर होने से अभी तक इस वीडियो को 2.63 लाख बार देखा जा चुका है। साथ ही हर कोई इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहा है।