TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

AC की मांग को लेकर IIM के छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, मेस में ही सोए स्टूडेंट्स; देखें वीडियो

IIM Amritsar Student Protest : अमृतसर के IIM का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र मेस में ही सोते दिखाई दे रहे हैं। छात्रों की मांग है कि हॉस्टल में AC लगवाया जाए। सुनिए IIM प्रशासन का क्या कहना है?

IIM Amritsar Student Protest : IIM अमृतसर के छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र मेस की टेबल पर सिर रखकर सोते दिखाई दे रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को मेस में बैठे देख लगा रहा है कि वह क्लास में हैं। हालांकि छात्र मेस में सोकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मैनेजमेंट का ध्यान अपनी समस्या की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। छात्रों *अपनी मांगो वीडियो *विराल नहीं *का सकती

मेस में ही क्यों सो रहे हैं छात्र?

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अमृतसर के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने मेस में ही सोना शुरू कर दिया है। छात्रों की मांग है कि हॉस्टल के कमरों में एयर कंडीशनर (एसी) लगाई जाए। वे इस भीषण गर्मी में परेशान हो चुके हैं और उनका जीना भी मुश्किल हो गया है।

AC लगाने की हो रही है मांग 

छात्रों ने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने मेस में ही रातभर सोने का प्लान बनाया है। दरअसल मेस हॉस्टल के उन जगहों में से एक है, जहां पर AC लगा हुआ है। ऐसे में वह गर्मी से बचाव भी कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

देखें वीडियो 

भीषण गर्मी के कारण अमृतसर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। इससे छात्र गर्मी से इस कदर परेशान हुए कि मेस में ही सोकर AC लगाने की मांग करना ठीक समझा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब IIM की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी पढ़ें : किताबों से खुद को तोल रहे थे मंत्री जी, तभी टूट गया तराजू; आगे क्या हुआ? देखिए वीडियो इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, IIM अमृतसर के निदेशक डॉ नागराजन राममूर्ति ने कहा कि छात्रावास का निर्माण हो रहा है, मौजूदा हॉस्टल किराए पर है और वहां अधिक वोल्टेज की बिजली नहीं जा सकती। बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए कुछ ही दिनों में एयर कूलर की व्यवस्था कर देंगे।


Topics:

---विज्ञापन---