Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी की वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं वो देखकर आपको मजा आ जाएगा। साथ ही ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन आ जाते हैं। दोनों को रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट करना होता है। लेकिन दुल्हन इधर-उधर देख रही होती है। तभी दूल्हा उससे पूछ पड़ता है, इतना क्यों शरमा रही है?’ इस सवाल पर दुल्हन कहती है, ‘पापा खड़े हैं।’ जवाब सुन दूल्हा और बिंदास होकर कहता है, ‘तो क्या हुआ।’ कुछ देर बाद सबकुछ नॉर्मल हो जाता है और फोटोशूट संपन्न हो जाता है।
शादी में दूल्हा और दुल्हन का यह हटके अंदाज और पापा का खौफ खूब वायरल हो रहा है। शादी का यह वीडियो dipikasarkarmuaandyaaardishaaa नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।