Viral Video: भारतीयों को नागिन डांस करने का एक अलग ही जुनून होता है। ऐसे ही एक बुजुर्ग को करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो बहुत फनी है। शादी हो या कोई अन्य मौका, लड़कों व कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल हुए, जिनमें लड़कियां भी ऐसा डांस करती दिखी। तो ये भारत में बहुत फेमस हो चला है।
अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शख्स जो किसी की पार्टी में नागिन डांस कर रहा था, उसका रंग कुछ ज्यादा ही बिखरने लगा। वह शख्स बारात में दूसरे लोगों को सांप की तरह डंसते हुए सांप की तरह डंक मारने लगा। वीडियो को 'official_viralclips' पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और इसे हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।
इसमें एक आदमी अपने नागिन दोस्त के लिए सपेरे की तरह काम करता है, जो स्पष्ट रूप से नशे में दिखता है। मजेदार बात यह है कि आदमी डांस फ्लोर पर रेंगने तक लगता है। वीडियो ने नेटिजन्स को मजे में भर दिया।
वायरल वीडियो देखें
एक यूजर ने कहा कि उम्र केवल एक संख्या है। देखा जाए तो इस वीडियो में देखकर लगता भी ऐसा है। साथ ही दोस्तों के साथ कैसे मजा आता है, यह भी इस वीडियो में साफतौर पर जाहिर है।