Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो कुत्ते बाहर बैठे हुए हैं। जिसे देख ऐसा लग रह है कि वो किसी का इंतजार कर रहे हैं। तभी अचानक से एक कुत्ता अंदर से आता दिखाई देता है और उसके मुंह में कुछ रहता है। जब डॉगी करीब आता है और अपना मुंह खोलता है तब पता चलता है कि वो बिल्ली है। दरअसल, डॉगी बिल्ली को जबरदस्ती फोटोशूट करवाने के लिए लेकर आता है।
वहीं वो बिल्ली भी बाहर आकर चुपचाप तीनों कुत्तों के साथ फोटोशूट के लिए खड़ी हो जाती है। वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसे अभा तक 24 हजार लोगों ने रीट्विट किया है और यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।