Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रोड पर अपने कुत्ते को घुमा रहा होता है। फिर जैसे ही वो घर की तरफ बढ़ता है उसका कुत्ता वहीं रोड पर ही बैठ जाता है। कुत्तो को देख ऐसा लगता है कि वो घर वापस नहीं जाना चाहता है। उसका मालिक बार-बार उसे उठाने की कोशिश करता है लेकिन वो नहीं उठता है। रोड पर जा रहे सारे लोगों की नजर बस उन ही दोनों पर होती है कि आखिर ये कर क्या रहा है।
कुत्ते की इस हरकत से मालिक को काफी शर्म आती है लेकिन कुत्ता नहीं मानता। आखिर में मालिक हार मान जाता है और वहीं खड़ा हो जाता है। ये वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक आ गई है और 1.68 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा गया है।