नई दिल्ली: बच्चे बेहद चंचल होते हैं। चाहे इंसान के हो या जानवर के। सोशल मीडिया पर अकसर जानवरों के बच्चों द्वारा शैतानी करने की वीडियो वायरल होते हैं। इस बार एक वायरल वीडियो में हाथी का बच्चा अपनी मांग के बताने के बाद भी ऊंचे टीले से अपने ही अंदाज में उतरना है। सावधानी से उतरने की बजाए वह बंदर की तरह गुलाटी मारने लगा।
जितना इस वीडियो का कैप्शन आकर्षक है, उतनी ही यह वीडियो क्यूट है। कैप्शन है- ''मां अपने बेटे से कहती है यह आखिरी बार है, जब तुम्हे मैं बता रहीं हूं की नीचे कैसे जाना है''। बेटे के जवाब के आगे कुछ नहीं लिखा। नीचे वीडियो में एक हथिनी अपने बच्चे को मिट्टी के टीले से पीछे के दोनों पैर लिटाकर सावधानी से उतरना बता रही है। लेकिन जब हाथी के बच्चे की बात आती है तो वह पैर तो मां की तरह करता है लेकिन उसे शैतानी सूझती है और वह धीरे से उतरने की बजाए बंदर की तरह गुलाटी मारता हुआ नीचे आता है।
लोग बोले- यह हमारे घर में रोज होता है
इस वीडियो को 12 घंटे में ही 3.7 मिलियन लोग देख चुकें हैं। 18 हजार लोग इसे रिट्वीट कर चुकें हैं। अब तक 1.36 लाख लोग इसे लाइक कर चुकें हैं और चौदह सौ लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। लोग हाथी के बच्चे के बारे में कमेंट कर रहें हैं। कोई हाथी के बच्चे को क्यूट बता रहा है। किसी का कहना है कि यह रोजाना मेरे घर में होता है। किसी ने बच्चे को बेहद प्यार दिया है।