Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो आपको रोमांचित करने के साथ प्रेरित भी कर सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को जन्माष्टमी के मौके पर मानव पिरामिड पर चढ़कर हांडी फोड़ते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो की खास बात ये है कि हांडी फोड़ने के लिए पूरा पिरामिड महिलाओं ने ही बनाया है। आमतौर पर इस तरह के कामों के लिए हिम्मत के साथ खासे अभ्यास की भी जरूरत होती है। ऐसे में जिस आत्मविश्वास के साथ ये दादी मटकी फोड़ती है, उसने नेटिजन्स को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है, लेकिन दादी की वेशभूषा देखकर माना जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के किसी हिस्से से जुड़ा है।