सोशल मीडिया पर एक दही हांडी से जुड़ी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। कृष्ण जन्माष्टमी पर कई जगह दही-हांडी फोड़ी जाती है। लेकिन ऐसी दही-हांडी (Dahi Handi) शायद ही आपने कभी देखी होगी। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक वृद्ध महिला, महिलाओं के झुंड के ऊपर चढ़कर बड़ी आसानी से मटकी फोड़ देती है। लेकिन ऐसी दही-हांडी (Dahi Handi) शायद ही आपने कभी देखी होगी। इस प्रतियोगिता में दादी को देखकर हर कोई चौंक गया है।
जन्माष्टमी के दिन दही हांडी का आयोजन किया जाता है। आपने अक्सर दही-हांडी में नौजवान (Young) लड़कों को भाग लेते हुए देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में वृद्ध महिला मटकी फोड़ती नजर आ रही है। वीडियो में पिरामिड भी औरतों ने ही बनाया हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा, "बेजोड़ दादी"।
वायरल वीडियो में दादी ने सिर्फ दही की हांडी तक पहुंचती है बल्कि हांडी को फोड़ने के लिए इतना उत्साहित (Excited) हो जाती है कि नारियल की जगह अपने सिर से ही मटकी को फोड़ देती है। इस 45 सेकेंड के वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर दादी की तारीफ की।