Viral Video: अकसर सोशल मीडिया पर मैसी, नेमार जैसे बड़े फुटबॉलरों के गोल दागने के वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक छोटे बच्चे का गोल दागने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को दबाकर शेयर कर रहे हैं।
अटैकिंग मोड में बच्चा
वीडियो किसी फुटबॉल ग्राउंड का है। वीडियो में बच्चा फुटबॉल लेकर शूट मारने की तैयारी करता दिखता है। सामने गोलीकीपर खड़ा है। इससे पहले की गोलकीपर कुछ समझ पाता बच्चे ने उसे चकमा देकर बॉल गोल में दाग दी। जिस तरह से बच्चे ने लेग मूवमेंट की उसे देखकर लोग हैरान रह गए।
गोलकीपर को दिया चकमा
नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। अब तक 29.3k लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं। कमेट में लोग बच्चे के फुटबॉल शॉट की तारीफ कर रहे हैं। बच्चे ने भी जिस तरह पैरों को घूमाकर शॉट मारा है वह उसे बेहतरीन खेल क्षमता को दर्शाता है।