Viral Video: ऐसे कई लोग हैं जिन्हे बिल्ली काफी पसंद होती है। इसलिए वो अपने घरों में बिल्ली पालते हैं। बिल्ली दिखने में जितनी सीधी और शांत लगती है असल में वो होती नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिल्ली बच्चे के साथ कुछ ऐसा करती है जिसे देख लोग हैरान हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में घर के अंदर एक छोटा बच्चा रॉकर में सो रहा होता है। जिसे देख एक काली बिल्ली उसके पीछे सोफे पर जाकर बैठ जाती है और रॉकर में सोते हुए बच्चे को झुलाने लगती है। बिल्ली इतने प्यार से बच्चे की देखभाल करती है जैसे कि कोई इंसान कर रहा हो। ये देख लोग हैरान है और बिल्ली की काफी तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो किसी शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया है।
इस वीडियो को Fred Schultz नाम से ट्विटर पर शेयर किया गया है। शेयर होते ही इस वीडियो पर काफी ज्यादा लाइक आ गए हैं और लोग जमकर बिल्ली की तारीफ कर रहे हैं।