Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की कई वीडियोज अपलोड होती हैं जिसे देखने के बाद यूजर्स कभी खुश तो कभी हैरान नजर आते हैं। जानवरों की वीडियो में सबसे ज्यादा कुत्ते, बिल्ली, शेर की वायरल होते नजर आती है। जिसे देख लोग वीडियो को काफी शेयर भी करते हैं। हाल ही में ऐसी ही एक और वीडियो सुर्खियों में बनी है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती देखी जा रही है। बता दें ये वीडियो बिल्ली से जुड़ा हुआ है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में बिल्ली नजर आ रही है। बिल्ली जिम में इंसानों जैसे वर्कआउट करती देखी जा रही है। इसे देख हर कोई हैरान है। बिल्ली जिम में वर्कआउट करते हुए पसीना भी बहा रही है और पूरे जोश के साथ एब्स के लिए क्रंचेस कर रही है। जिसे देख लोगों की हंसी नहीं कंट्रोल हो रही। वहीं बिल्ली को देख कर ऐसा लग रहा है कि उसका पूरा फोकस बस एक्सरसाइज करने में है।
बिल्ली की ये वीडियो ट्विटर पर cats being weird little guys नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो अपलोड होने से अभी तक इस पर 3.8 मिलियन बार देखा जा चुका है। 1.71 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने ये कमेंट किया है कि 'अगर ये बिल्ली जिम जा सकती है तो आप क्यों नहीं।'