TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: पानी से भरी सड़क पर तैरती दिखी बिरयानी, खाने के शौकीनों का छलका दर्द!

Viral Video: भारत और पड़ोसी देश एशियाई महाद्वीप के दक्षिण में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित हैं। बिरयानी उपमहाद्वीप में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है। चावलों को इतने अच्छे तरीके से तमाम चीजे डालकर बनाया जाता है कि मात्रभर सुगंध से ही आप दिल हार जाएं। खाने के शौकीन लोग अपने स्वाद अनुसार […]

Viral Video: भारत और पड़ोसी देश एशियाई महाद्वीप के दक्षिण में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित हैं। बिरयानी उपमहाद्वीप में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है। चावलों को इतने अच्छे तरीके से तमाम चीजे डालकर बनाया जाता है कि मात्रभर सुगंध से ही आप दिल हार जाएं। खाने के शौकीन लोग अपने स्वाद अनुसार बिरयानी का सेवन करते हैं। हालांकि, अच्छे मौसम को देखते हुए बिरयानी खाने का मन बनाए शख्स की किस्मत खराब निकली। एक वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है, जहां बाढ़ के पानी में तैरती बिरयानी का वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दावा किया जा रहा है कि बिरयानी का ऑर्डर दिए शख्स को वह नहीं मिल पाएगी, क्योंकि वो बारिश में तैर रही है। इस वीडियो को डालते हुए कैप्शन दिया गया है, 'कोई अपना बिरयानी ऑर्डर नहीं मिलने से दुखी होने वाला है।' ट्विटर पर @IbnFaraybi द्वारा साझा किए गए वायरल वीडियो को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इसपर 501 लाइक और 94 रीट्वीट किए गए। हैदराबाद में भारी बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है। शहर की जलमग्न सड़कों में एक खाने वाले ने तैरते हुए दो बिरयानी के पतीलों को देख लिया। वीडियो पर दिए गए एक उदास करने वाले नोट के बावजूद, लोग इसे देखकर खूब आनंदित हो रहे हैं। एक ने इसे तैरती बिरयानी कहा।


Topics:

---विज्ञापन---