Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजब गजब वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है। जिसमें घर में रेफ्रिजरेटर नहीं होने पर महिला छत पर लगे पंखे की मदद से आइसक्रीम बनाती दिख रही है।
anand mahindra ने किया ट्वीट
इस वीडियो को mahindra एंड mahindra के चेयरपर्सन anand mahindra ने भी ट्वीट किया है। दरअसल, इस वीडियो में एक महिला आइसक्रीम का मिश्रण तैयार करती है। फिर उसे डोल में डालकर एक कंटेनर में रखती है। कंटेनर के आसपास बर्फ डालकर वह उसे सीलिंग फैन से बंधी रस्सी से बांधकर पंखा चालू कर देती है।
अभी तक 1.3 M views हो चुके हैं
इस वीडियो पर अभी तक 1.3 M views हो चुके हैं। वीडियो पर 58.9k लाइक हो चुके हैं। नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। यूजर्स जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा देसी क्वालिटी, एक अन्य ने लिखा अद्भुत जुगाड़।