Viral Video : बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं आपने देखी होगी। कई बार इसकी चपेट में आने से लोगों की जान भी चली जाती है लेकिन क्या आपने कभी विमान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरते हुए देखा है? एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एयरपोर्ट पर खड़े विमान पर आकाशीय बिजली को गिरते देख जा सकता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना ब्राजील के साओ पाउलो ग्वारूलोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई है। यहां भयंकर तूफान आया और जमकर बारिश हुई। इस दौरान एयरपोर्ट पर खड़ा ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। विमान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
विमान पर गिरी बिजली और फिर...
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जहाज एयरपोर्ट पर खड़ा है और तेज बारिश हो रही है, इसी दौरान विमान के पिछले हिस्से पर आकाशीय बिजली गिरी। हालांकि इस घटना में विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान की जांच की गई और फिर इसे उड़ाने भरने की आज्ञा मिल गई। इस प्रक्रिया में उड़ान करीब 6 घंटे देरी से शुरू हो पाई।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह जानकर अच्छा लगा कि सभी लोग सुरक्षित हैं। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की घटनाएं बेहद आम हैं। विमानों को इसी तरह बनाया जाता है कि वह इस तरह के आकाशीय बिजली का सामना कर सकें। एक अन्य ने लिखा कि उड़ान के दौरान मुझ पर चार बार बिजली गिरी, यह काफी मजेदार था। एक अन्य ने लिखा कि ये बेहद डरावना लग रहा है।
यह भी पढ़ें : लड़की की शादी और दहेज के खर्चों ने बढ़ाई परिवार की मुश्किलें, वायरल हुआ पोस्ट
बता दें कि साओ पाउलो में शुक्रवार को भारी बारिश हुई थी। कुछ ही घंटों में एक महीने के बराबर बारिश हुई। जिसके कारण परिवहन व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई, कई कारें बह गईं और हजारों घरों की बिजली कट गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर खड़े विमान पर बिजली की घटना कैद हो हुई।