TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

‘समझो ना जरा तुम… मौसम के इशारे…’ गाने पर महिला सिपाही ने वर्दी में बनाया Insta Reel वायरल हुआ, निलंबित

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी में Instagram Reels बना कर अपने अकाउंड पर अपलोड कर दीं। इन रील्स में वह फिल्मी गानों और फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है। वहीं इन रील्स के वायरल होने के बाद एसएसपी मुरादाबाद ने उसे निलंबित किया […]

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी में Instagram Reels बना कर अपने अकाउंड पर अपलोड कर दीं। इन रील्स में वह फिल्मी गानों और फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है। वहीं इन रील्स के वायरल होने के बाद एसएसपी मुरादाबाद ने उसे निलंबित किया गया है। साथ ही उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही जिला पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए हैं।

युवाओं पर सवार है रील्स का भूत

आज के समय में युवाओं पर सोशल मीडिया का भूत सवार है। इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवा छाए हुए हैं, लेकिन सरकारी सेवाओं से जुड़े लोग भी विभाग के कायदे और नियमों को भूल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद जिले से सामने आया है। यहां पुलिस लाइंस थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला सिपाही ने वर्दी में कई इंस्टाग्राम रील्स बनाकर अपलोड कर दीं, जो अब वायरल हो रही हैं। [videopress VBPNabrD]

SSP ने महिला सिपाही को निलंबित किया

वहीं कुछ लोगों ने इन रील्स को ट्विटर पर अपलोड करते हुए मुरादाबाद पुलिस को टैग कर दिया। मुरादाबाद एसएसपी को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल महिला सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के ही आगरा जिले से एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने थाने में वीडियो बनाया था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने बाद में पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

मुरादाबाद पुलिस ने जारी किया अपना बयान

मुरादाबाद के एसपी क्राइम की ओर से एक वीडियो बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक महिला आरक्षी के पुलिस की वर्दी और सादा वर्दी में वीडियो (Reels) सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह पुलिस नियमावली के खिलाफ है। एसएसपी ने महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिला पुलिस के सभी कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि भविष्य में कोई भी इस तरह का कृत्य न करे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.