TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

सास ने खाया ‘हरीरा’ तो बहू ने बुला ली पुलिस, UP का अनोखा मामला, अधिकारियों की सूझबूझ से टला विवाद

यूपी के बदायूं में सास द्वारा 'हरीरा' खा लेने से नाराज बहू ने पुलिस बुला ली. डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर सास-बहू को समझाया और आपसी समझौता कराकर मामला शांत कराया.

उत्तर प्रदेश के फैजगंज बेहटा इलाके के मानपुर गांव में एक बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है जहाँ खाने की एक चीज को लेकर घर में महाभारत छिड़ गई. दरअसल गांव की एक महिला ने तीन दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद घर में खुशी का माहौल था. प्रसव के बाद की परंपरा के अनुसार घर में 'हरीरा' बनाया गया था जो जच्चा-बच्चा की सेहत के लिए बहुत जरूरी माना जाता है. लेकिन रविवार की सुबह इसी हरीरा को लेकर सास और बहू के बीच अनबन हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि बात घर की दहलीज पार कर पुलिस तक पहुंच गई और गांव भर में इसकी चर्चा होने लगी.

बहू का आरोप और पुलिस को किया गया फोन

प्रसूता महिला का आरोप था कि उसकी सास ने सारा हरीरा खुद ही बनाकर खा लिया और उसे खाने के लिए नहीं दिया. महिला पहले से दो बेटियों की मां है और बेटे के जन्म के बाद वह इस बात से काफी आहत हो गई कि उसे पौष्टिक आहार नहीं मिला. गुस्से और दुख में आकर महिला ने तुरंत यूपी-112 पर कॉल कर दिया और पुलिस से मदद मांगी. डायल 112 की टीम जैसे ही गांव पहुंची तो उन्हें पता चला कि मामला किसी बड़े अपराध का नहीं बल्कि खाने की एक कटोरी से जुड़ा है. पुलिस टीम ने बिना देर किए सास और बहू दोनों को सामने बिठाया और उनकी पूरी बात सुनी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: झांसी में बेकाबू ट्रक ने टोल बूथ पर मचाई तबाही, कर्मचारी को 50 मीटर तक घसीटा, खौफनाक वीडियो आया सामने

---विज्ञापन---

पुलिस की सूझबूझ से सुलझा पारिवारिक विवाद

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहुत ही समझदारी और धैर्य के साथ काम लिया. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया कि छोटी-छोटी बातों पर पुलिस बुलाने और विवाद करने से परिवार की बदनामी होती है. पुलिस ने सास को बहू की सेहत का ख्याल रखने और बहू को संयम बरतने की सलाह दी. पुलिसकर्मियों ने बड़े-बुजुर्गों की तरह उन्हें आपसी प्यार और भाईचारे के साथ रहने का पाठ पढ़ाया. पुलिस की इस मानवीय पहल का असर यह हुआ कि दोनों पक्षों के बीच तुरंत सुलह हो गई और बहू का गुस्सा शांत हो गया. गांव वालों ने भी पुलिस की इस सूझबूझ की काफी तारीफ की क्योंकि इससे मामला कानूनी कार्रवाई तक नहीं पहुंचा.

बिना किसी शिकायत के रफा-दफा हुआ मामला

थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाल लिया था और अब परिवार में पूरी तरह शांति है. किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही कोई कानूनी मामला बना है. पुलिस के समझाने के बाद सास और बहू ने अपनी गलती मानी और साथ रहने को तैयार हो गए. यह घटना दिखाती है कि कैसे कभी-कभी पुलिस केवल सुरक्षा ही नहीं बल्कि समाज में एक मध्यस्थ की भूमिका निभाकर घरों को टूटने से बचा सकती है. फिलहाल मानपुर गांव का यह 'हरीरा कांड' सोशल मीडिया और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.


Topics:

---विज्ञापन---