Uber Driver Viral Video: मेट्रो सिटी में सफर करने के लिए अक्सर लोग Ola या Uber का सहारा लेते हैं। बुक करने के कुछ ही देर बाद कैब आ जाती है। हालांकि कुछ घटनाएं ऐसी हो चुकी हैं, जिसमें UBER ड्राइवर गलती करते हुए पकड़े गए हैं और यात्रियों की जान जोखिम में डाल चुके हैं। मुंबई के एक शख्स ने ऐसी ही एक शिकायत Uber ड्राइवर की मुंबई पुलिस से की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @snakeyesV1 नामक यूजर ने Uber ड्राइवर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कार चलाते हुए मोबाइल चला रहा था। वीडियो मेंं कार सड़क पर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। ड्राइवर के कान में इयरबड्स लगे हुए हैं और एक हाथ में मोबाइल फोन है। ड्राइवर बार-बार मोबाइल की स्क्रीन देख रहा है।
वीडियो शेयर कर यूजर ने मुंबई पुलिस से शिकायत की और लिखा कि मैं यात्रा करने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं, क्योंकि आजकल ड्राइवर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं। यह ड्राइवर अपने फोन को गोद में रखकर मोबाइल पर वीडियो देख रहा है। यूजर ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस और Uber को भी टैग किया है।
मुंबई पुलिस ने इसका जवाब देते हुए गाड़ी और यात्रा की जानकारी मांगी है। वहीं Uber ने जवाब देते हुए कहा है कि आप इसकी शिकायत तुरंत Uber से कर सकते हैं। यह शिकायत कैसे करनी है Uber ने इसकी भी जानकारी दी है। ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ये क्या पागलपन है? तीन घंटे तक बर्फ के बॉक्स में खड़ा रहा शख्स, जानिए क्यों?
देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । एक ने लिखा कि मैं होता तो दो बार उससे फ़ोन बंद करने के लिए कहता है और तब भी वह फोन बंद न करता तो मैं उस कार से उतर जाता। एक ने लिखा कि गाड़ी चलाते वक्त वीडियो देखना काफी खतरनाक हो सकता है, यह मूर्खता है। एक ने लिखा कि इस तरह बड़े हादसे हो जाते हैं, सावधानी बहुत जरूरी है।