Youtube पर ट्रेंड हो रहे हैं ये पांच वीडियो, भोजपुरी के गाने को कुछ घंटे में मिले मिलियन व्यू
Youtube Top Trending Videos: यूट्यूब पर रोजाना हजारों वीडियो शेयर किए जाते हैं, इसमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं। ऐसे वीडियो जो अपलोड होने के बाद सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, वो ट्रेंडिंग में शामिल हो जाते हैं। आइये हम जानते हैं 26 दिसंबर को यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे टॉप 5 वीडियो के बारे में !
यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग वीडियो में पहले नंबर पर कैरी मिनाटी का एक वीडियो है जो 'RARE INDIAN STREET FOOD....YUMMYY🤤| CARRYMINATI ' टाइटल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 2 दिन पहले 24 दिसंबर को शेयर किया गया था। इस वीडियो को दो दिन में ही 11 मिलियन से अधिक लोगों देखा है।
दूसरे नंबर पर है हर्ष गुजराल का स्टैंडअप कॉमेडी शो। इस वीडियो को भी दो दिन पहले यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसे १.८ मिलियन लोगों देखा है। वीडियो को "Wedding Ka Season - Stand up Comedy By Harsh Gujral " टाइटल से शेयर किया गया है।
26 दिसंबर को यूट्यूब पर ट्रेंड में slayy point चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी शामिल है। यह वीडियो तीसरे नंबर पर है। इस चैनल पर अभ्युदय और गौतमी जो दो स्कूली दोस्त हैं, मिलकर वीडियो बनाते हैं। उन्होंने सिंगापुर टूर का वीडियो शेयर किया है जिसका टाइटल 'When a Desi Visits Singapore' है , दो दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को 3 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।
चौथे नंबर पर करंट अफेयर का एक वीडियो शामिल है। सात घंटे पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को तीन लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो उत्कर्ष क्लासेज के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो 26 December 2023 Current Affairs | Daily Current Affairs (1342) | Kumar Gaurav Sir टाइटल से अपलोड किया गया है।
वहीं पांचवे नंबर भोजपुरी का एक गाना है,गाने का नाम 'कुंवारे रहब' है। वीडियो को " #Video | कुँवारे रहब | #Neelkamal Singh #Shilpi Raj | Kuware Rahab | Neelam Giri |Bhojpuri Song 2024 " टाइटल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को एक दिन में ही एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.