Kanpur Viral Video : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब चोरी की घटना सामने आई है। चोर घोड़े से चोरी करने पहुंचे थे लेकिन कुछ लोगों को भनक लग गई और उन्होंने चोरों को खदेड़ लिया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घोड़े से आए चोरों की हिम्मत देख लोग हैरान हैं कि आखिए ये आए कहां से थे?
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कानपुर के बर्रा इलाके में 20 दिसंबर को हुई। मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ़ करने के मकसद से दो चोर घोड़े से पहुंचे। एक सड़क पर ही घोड़े पर बैठा रहा और दूसरा चोर मंदिर में दाखिल होकर दानपात्र को उखाड़ने लगा। इस दौरान वहां कुछ कुत्ते भी आ गए। इसके कुछ ही देर बाद दो लोगों को इसकी भनक लग गई।
बताया जा रहा है की कुत्तों के भौंकने से लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने बाहर आकर देखा तो चोर दिखाई दिए। जिनका उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। एक चोर घोड़े से तुरंत भागता दिखाई दिया तो वहीँ दूसरा पैदल ही भागने लगा। बताया गया कि आगे जाकर दोनों घोड़े पर बैठकर फरार हो गए।
देखिए वीडियो
वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक तरफ चोर चोरी छुपकर आते हैं लेकिन दूसरी तरफ ये कैसे चोर हैं जो रात में घोड़े पर चढ़कर मंदिर की दानपेटी चुराने निकले हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है लेकिन किसी तरह की चोरी की घटना से इनकार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा नाम शबनम शेख और मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं’, मुंबई से अयोध्या पैदल जा रही लड़की का वीडियो वायरल
वहीं पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि कुछ लोग आस पास में शादी के कार्यक्रम में आये हों, वो चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर हों। फिलहाल पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है। हालांकि घोड़े से आए चोरों की खूब चर्चा हो रही है।