TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कौन है वो शख्स, जिसे लोग कह रहे ‘जूनियर मोदी’, X पर कर रहा ट्रेंड

Why Annamalai Trending on X: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे Annamalai एक भाजपा नेता हैं, जो तमिलनाडु में काफी लोकप्रिय हैं।

X पर ट्रेंड कर रहे अन्नामलाई
Why Annamalai Trending on X: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई कीवर्ड टॉप पर ट्रेंड करता है। आज भी सुबह से सोशल मीडिया पर कई सारे कीवर्ड टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं, जो देश के बड़े-बड़े मुद्दों से जुड़े हुए हैं। इन्हीं के बीच X पर #Annamalai वीकर्ड काफी ट्रेंड हो रहा है। Annamalai कीवर्ड के साथ अब तक 45 हजार पोस्ट हो चुकी हैं। इन पोस्ट में लोग Annamalai को जूनियर मोदी बोल रहे हैं।  

लोगों ने कहा जूनियर मोदी

बता दें कि Annamalai एक भाजपा नेता हैं, जो तमिलनाडु में काफी लोकप्रिय हैं। Annamalai का पूरा नाम Annamalai Kuppusamy है, लेकिन लोग उन्हें प्यार से सिर्फ Annamalai बुलाते हैं। Annamalai के साथ जितनी भी पोस्ट हुई हैं, उसमें से ज्यादातर पोस्ट में लोगों ने Annamalai को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताया है, साथ ही उन्हें जूनियर मोदी बोल रहे हैं। इन पोस्ट में यह भी कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के अलगे सीएम Annamalai होंगे। वहीं इन पोस्ट में Annamalai को गरीब लोगों के साथ बात करते, उनके हाथों से खाना खाते और ध्यान से उनकी बात सुनते हुए देखा जा सकता है। इस के साथ जिनते ही पोस्ट हुई हैं, उन सभी में Annamalai की काफी तारीफ की गई है। हाल ही में Annamalai ने ALT के फाउंडर Zubair को Mohammed Zubair को कोट्टाई अमीर कम्युनल हार्मोनी अवार्ड 2024 से सम्मानित करने पर तमिलनाडु के सीएम स्टालीन की अलोचना की। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा और इस बाद विरोध किया इसके बाद से X पर Annamalai ट्रेंड करने लगे।

Annamalai की पढ़ाई

मालूम हो कि Annamalai एक किसान के परिवार से आते हैं। उन्होंने भारत के सबसे प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट IIM से पढ़ाई की है। इस दौरान Annamalai ने पढ़ाई करते हुए खुद का बिजनेस भी बना रखा था। इसके बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा दी और IPS बने। तमिलनाडु के करुर जिले में Annamalai को लोग काफी पसंद कर सकते हैं।


Topics: