स्वालय डिजिटल बना भारत का पहला ऑल-इन-वन संगीत प्लेटफार्म
द ग्लोबल बिजनेस - एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स 2023 में निखिल जैन (सीईओ स्वाल इंडिया) और दिव्यन्श धस्मैन (निदेशक स्वाल इंडिया) ने पुरस्कार प्राप्त किया।
स्वालय डिजिटल भारत का पहला ऑल-इन-वन संगीत और डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराने का प्लेटफार्म है। टैलेंटनकोर इंडिया, म्यूजिक इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है। सरकार ने भी म्यूजिक पब्लिशिंग और लाइसेंसिंग के लिए IPRS और PPL सदस्यता की मंजूरी दे दी है।
कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट के जरिए बेहतर सुविधा देने के लिए स्वतंत्र है। यह कंपनी भारत के मनोरंजन क्षेत्र में कलाकारों के साथ मिलकर अच्छा काम करना चाहती है। अब तक इसने हंगामा म्यूजिक, आईट्यून्स, ओटीटी और म्यूजिक के साथ काम की है। वहीं यह इंडस्ट्री के नेताओं के साथ भी साझेदारी की है।
बता दें कि स्वालय रुट इंडी को जोड़ने के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म तैयार कर रही है। जहां आर्टिस्ट और म्यूजिक एक इंडस्ट्री में साथ आएंगे। स्वालय डिजिटल लोकल लेवल पर 100 से ज्यादा म्यूजिक कंपनियों के साथ जुड़ी हुई है। देश में म्यूजिक के लिए कम्पनी एक बड़ा और बेहतरीन मंच तैयार करती है। कंपनी 'स्वालय' संगीत के दो मूल तत्व 'स्वर' और 'लय' से मिलकर बनी है। 'स्वालय' का मकसद भारत में संगीत का प्रतिनिधित्व करना है।
व्यापार में सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक और एंटरप्रेन्योरशिप क्षेत्र में द ग्लोबल बिजनेस - एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स 2023 में उद्यमियों और व्यवसायों को एक बड़े मंच पर सम्मानित कर पहचान दिलाने का कंपनी ने लक्ष्य रखा है। यह पुरस्कार पेशेवरों, व्यवसायों और उद्यमियों के लिए है, जो व्यापार रणनीतियों, ग्रोथ मेट्रिक्स और बेस्ट प्रेक्टिस से अपने काम में बेहतर कर रहे है।
इस कंपनी को जयपुर, राजस्थान में इमर्जिंग स्टार्ट-अप ऑफ ईयर मिला है। साथ ही इसको इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों के साथ सबसे बड़ा स्वतंत्र पुरस्कार समारोह में पिछले माह स्वालय डिजिटल को इमर्जिंग स्टार्ट-अप ऑफ ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.