Sushma Swaraj Birth Anniversary : पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा की तेज तर्रार वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की आज जयंती है। लोग उन्हें याद कर रहे हैं। सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा नेता और कार्यकर्ता सुषमा स्वराज को नमन कर रहे हैं। सुषमा स्वराज की बेटी सांसद बांसुरी स्वराज ने X पर लिखा कि प्रिय मां, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी कमी हर पल खलती है, लेकिन आपकी प्रेरणा हर कदम पर संबल देती है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुषमा स्वराज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह संसद में भाषण दे रही हैं।
वीडियो शेयर कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, "सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी की जंयती पर उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं।"
यहां देखें वीडियो
वहीं बांसुरी स्वराज ने लिखा कि प्रिय मां, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। आपकी कमी हर पल खलती है, लेकिन आपकी प्रेरणा हर कदम पर संबल देती है। जब-जब जनता की सेवा में खड़ी होती हूं, आपकी आवाज, आपका आशीर्वाद महसूस करती हूं। फिर मिलेंगे मां… तब तक कान्हा आपको अपने हृदय से लगाए रखें।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुषमा स्वराज का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि ओजस्वी वक्ता, आदर्श राजनेता, भारत की पहली महिला विदेश मंत्री व मिलनसार और मधुर व्यक्तित्व की धनी रहीं पद्मभूषण स्व. सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
यहां देखें कैसे लोगों ने सुषमा स्वराज को याद किया है।