TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Watch Video: ब्लैकमेलिंग पर उतरे बंदर; खाने के लिए चुरा लेते हैं मोबाइल फोन और कैमरे

Bali Monkeys Stealing Phones to Exchange Food: बुद्धिमत्ता और चालाकी के लिए जाने जाते बंदर एक अजीब तरीके से इंसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ गए हैं। खासकर बाली के उलुवतु नामक मंदिर के आसपास रहने वाले बंदरों ने एक नया उद्यम अपनाया है।

Monkeys Stealing Phones to Exchange Food, देनपसार: जमाना बदल गया है। अब वो बंदर नहीं रहे, जिनसे विकसित होकर इंसान आगे बढ़ने का दम भरता फिर रहा है। आजकल बंदर हमारे जितने ही सयाने होते जा रहे हैं। एक ओर भारत में हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित हिड़िम्बा मंदिर के आसपास मौजूद बंदर सामान लूटने के लिए जाने जाते हैं, वहीं अब पड़ोसी देश इंडोनेशिया में भी बंदरों ने कुछ ऐसा ही तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। यहां के द्वीप प्रांत बाली में भोजन के बदले बंदरों ने फोन और कैमरे जैसी कीमती चीजों का आदान-प्रदान करने की कला में महारत हासिल कर ली है। …और जब एक शख्स पर अचानक झपट पड़ी शेरनी, फिर क्या हुआ-इस Video में देखें वीडियो, चाहे पुराना हो या हालिया रिकॉर्डिंग, इसमें एक बंदर को एक महिला का फोन पकड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि वह बंदर को डिवाइस वापस करने के लिए मनाने की कोशिश में एक-एक करके फल देती है। हालांकि बंदर जिद पर अड़ा हुआ है और फोन छोड़ने से इनकार कर रहा है। जब महिला दो फल देती है तभी बंदर जाने से पहले फोन वापस कर देता है। < > अब इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंटस कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'वे जानते हैं कि व्यापार कैसे करना है'। एक यूजर ने चुटकी ली, 'डाकू विकास'। तीसरे यूजर ने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, 'दरअसल, बाली में उनमें से एक ने मेरी बेटी के 2 जूते ले लिए। हमें उन्हें वापस लाने के लिए भोजन के ख़िलाफ बातचीत करनी पड़ी और वह वास्तव में आक्रामक था'। पढ़ें एक ऐसे बिल्ले की कहानी, जो पहले ही कर देता था मौत की भविष्यवाणी इस बीच 2021 की रिपोर्ट भी खासी चर्चा का विषय है। बाली में उलुवतु मंदिर नामक इस प्राचीन स्थल पर घूमने वाले लंबी पूंछ वाले मकाकू ने बिना सोचे-समझे पर्यटकों को दुस्साहसपूर्वक लूटने और भोजन की फिरौती न मिलने तक अपनी संपत्ति छोड़ने से इनकार करने के लिए कुख्याति प्राप्त की है। शोध के प्रमुख लेखक कनाडा के रहने वाले और लेथब्रिज विश्वविद्यालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जीन-बैप्टिस्ट लेका के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि इन चतुर जानवर मकाकुओं में यह आकलन करने की गहरी क्षमता होती है कि उनके शिकार किस वस्तु को सबसे अधिक सम्मान देते हैं और अपने लाभ को अधिकतम करने के लिए इस ज्ञान का उपयोग करते हैं। वे उन वस्तुओं को लक्षित करना पसंद करते हैं जिन्हें मनुष्य भोजन के बदले में सबसे अधिक पसंद करते हैं, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, कम महत्व की वस्तुओं जैसे हेयरपिन या खाली कैमरा बैग की बजाय को चुरा लेते हैं। बाद में कुछ खाने-पीने की चीज दे देने के बाद आपके सामान पर से उनका ध्यान हट जाता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.