TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Lauki Ki Chatpati Chutney Recipe: लौकी की सब्जी छोड़, आज डिनर में ट्राई करें लौकी की चटपटी चटनी, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसको बहुत कम लोग ही खाना पसंद करते हैं। वैसे तो ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है लेकिन लोग इसके स्वाद को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। आमतौर पर लौकी को लोग लौकी-चना की सब्जी के तौर पर या वेट लॉस के दौरान जूस बनाकर […]

नई दिल्ली: लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसको बहुत कम लोग ही खाना पसंद करते हैं। वैसे तो ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है लेकिन लोग इसके स्वाद को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। आमतौर पर लौकी को लोग लौकी-चना की सब्जी के तौर पर या वेट लॉस के दौरान जूस बनाकर सेवन करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने लौकी की चटपटी चटनी बनाकर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लौकी की चटपटी चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत टेस्टी और चटपटी होती है। इससे आपके खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा, तो चलिए जानते हैं लौकी की चटपटी चटनी बनाने की रेसिपी- लौकी की चटपटी चटनी बनाने की सामग्री- -लौकी 1 (बारीक कटी हुई) -तेल 4 चम्मच -चना दाल 1 मुठ्ठी -लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच -जीरा 1 चम्मच -तिल के बीज 1 चम्मच -हरी मिर्च 4-5 -टमाटर 2-3 -हल्दी आधा चम्मच -नमक स्वादानुसार लौकी की चटपटी चटनी बनाने की रेसिपी- इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल डालें। फिर आप इसमें 1 मुठ्ठी चना दाल, 1 चम्मच लाल लाल मिर्च,1 चम्मच लाल जीरा और 1 चम्मच लाल तिल के बीज डालें। इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से भून लें और एक बर्तन में निकाल लें। फिर आप इसी कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालें और कटी हुई हरी मिर्च को डालकर फ्राई कर लें। इसके बाद आप इसमें कटी हुई लौकी डालें और कम आंच पर नरम होने तक पका लें। फिर आप एक मिक्सर जार में दाल डालें और इसे पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद आप कढ़ाई में टमाटर, हल्दी और नमक डालें और थोड़ी देर अच्छे से पका लें। फिर आप इन सारी चीजों को एक बार और मिक्सर जार में डालें और अच्छे से पीस लें। अब आपकी चटपटी लौकी की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है। फिर आप इसको दाल-चावल और पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें।


Topics:

---विज्ञापन---